Pay School Fee Modal
| Pay Fees

VIDYAGYAN UP Details

Vidyagyan UP School Complete Exam Details

Offical Website:

www.vidyagyan.in/


INTRODUCTION

While institutions like Doon and the Mayo College have created a space for nurturing high potential students from India’s urban elite, a similar space did not exist for nurturing high achievers from economically backward sections of rural India. Working towards addressing the resulting lacunae of rural leadership, VidyaGyan was established as India’s first rural leadership academy for meritorious and underprivileged students from the state of Uttar Pradesh. The Academy is focused on developing future leaders who can act as catalysts of change for their communities, villages and the nation at large. While the VidyaGyan model is unique in its approach it can be scaled up and replicated anywhere in the world, especially in similar developing economies like India.

Exam Notification 2023-24

Vidyagyan Form Date 2023-24

प्रवेश हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि:

8 नवंबर 2022

परीक्षा की तिथि:

18 दिसंबर 2023

Application Fee

विद्याज्ञान में प्रवेश पूर्णतया निशुल्क है। न तो इसके आवेदन के लिए कोई शुल्क ली जाती है और न ही चयनित बच्चों से पढ़ाई के लिए कोई शुल्क ली जाती है।

  • General/ OBC: No Fee
  • SC/ ST: No Fee
  • PH: No Fee

किसके लिए है विद्याज्ञान स्कूल ? प्रवेश हेतु पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी हो।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपया से कम हो एवं
कक्षा 6 31 मार्च 2023 को आयु शैक्षिक पात्रता
कक्षा 6 बालक हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 11 वर्ष बालिका हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण कर कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी

  • उत्तर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र हैं।
  • आवेदक विद्यार्थी की पहचान हेतु फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
  • आवेदक विद्यार्थी को प्रारम्भिक परीक्षा हेतु केवल एक अवसर ही अनुमन्य होता है।
  • आवेदन पत्र को स्वीकार करने अथवा निरस्त करने सम्बंधी सम्पूर्ण अधिकार विद्याज्ञान में निहित रहेगा।

विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया

  1. आवेदन पत्र शीघ्र ही शिक्षा विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में उपलद्ध कराये जा रहे हैं। आवेदन पत्र विद्याज्ञान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर अथवा उसकी छाया प्रति अथवा उपलद्ध मूल आवेदन की छाया प्रति के माध्यम से भी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केन्द्र के विवरण के माध्यम से प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया जा सकता है। प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा उत्तर-पत्रक (OMR Sheet) आधारित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तरों में से एक सही उत्तर का चयन कर उत्तर देना है।
  2. विद्याज्ञान प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिये आवेदन पत्र में आवेदक का नाम माता एवं पिता का नाम, दादा का नाम, ग्राम पोस्ट आफिस, विकास खण्ड, तहसील एवं जनपद का नाम, पिन कोड, जन्म तिथि, फोन का नम्बर (जिस पर दूरभाष एवं एस. एम. एस. आदि के माध्यम से सूचना का आदान प्रदान किया जा सके) अध्ययनरत कक्षा, विद्यालय का नाम एवं पता, आयु एवं स्थायी निवास तथा अध्ययनरत कक्षा सम्बंधी प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड सम्बंधी विवरण विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने हेतु तैयार रखें। आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरने के उपरान्त आवश्यक अभिलेख सलंगन कर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जाना है।
  3. प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा 2023-24 के परिणाम के आधार पर न्यूनतम अंको के सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ विद्यार्थियों (बालिका एवं बालक प्रथक-2) के मध्य विद्याज्ञान मुख्य परीक्षा का आयोजन
  4. मुख्य परीक्षा के न्यूनतम अंको के सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ मेधावी विद्यार्थियों (बालिका एवं बालक प्रथक - 2 ) जिसमें न्यूनतम 40 प्रतिशत बालिकायें होंगी, के भौतिक सत्यापन, पारस्पारिक संवाद, अकादमिक अभिलेखों के सत्यापन तथा विद्याज्ञान द्वारा विस्तृत चिकित्सा परीक्षण उपरान्त विद्याज्ञान में प्रवेश प्राप्त होगा।

नोट: आवेदन पत्र को भरने से पूर्व अर्हतायें तथा संलग्न महत्वपूर्ण सूचनाओं का अध्ययन अवश्य कर लें।

  1. राजस्व विभाग द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र के अनुसार आवेदक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी हो तथा उसके सम्पूर्ण परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपया से अधिक न हो। फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करें। आय तथा स्थायी निवास सहित सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा उस पर आवेदन पत्र का क्रमांक लिखकर संलग्न करना अनिवार्य है।
  2. आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय से कक्षा 3 4 उत्तीर्ण होकर कक्षा 5 में अध्ययनरत हो । विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा अर्न्तगत लिखित परीक्षा हेतु मात्र एक अवसर ही अनुमन्य होता है।
  3. दिनांक 31 मार्च 2023 को बालिका की आयु 10 से 12 वर्ष तथा बालक की आयु 10 से 11 वर्ष के मध्य हो ।
  4. आवेदन पत्र भरकर जमा करने की अन्तिम तिथि 08 नवम्बर 2022 है। प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 18 दिसम्बर 2022 है।
  5. दूरभाष, जन्मतिथि, आधार कार्ड के अंक तथा बैंक सम्बन्धी शब्द अंग्रेजी में तथा शेष आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में भरने के उपरान्त एक छायाप्रति कराकर (छायाप्रति अपने पास सुरक्षित रख लें) मूल प्रति खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करा दें। आवेदन पत्र, फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड की छायाप्रति तथा प्रवेश-पत्र के साथ ही परीक्षा कक्ष में पहुँचने की अनुमति है ।
  6. आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के उपरान्त क्रमांक 17 की घोषणा पर हस्ताक्षर अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र त्रुटिपूर्ण होने के कारण निरस्त हो जायेगा।
  7. आवेदन पत्र तथा विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश स्वीकार अथवा अस्वीकार करने संबंधी सम्पूर्ण अधिकार विद्याज्ञान में निहित रहेगा।

जागो ! मेधावी विद्यार्थी के अभिभावक जागो !!

  • यदि आपका होनहार, उपरोक्त पात्रता की श्रेणी में आता है, तो निःशुल्क प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिये अपने होनहार को आगामी विद्याज्ञान प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में निःशुल्क प्रतिभाग करावें। किसी भी प्रकार के भ्रम के निवारण तथा मार्ग-दर्शन के लिये परिषदीय / मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक / खण्ड शिक्षा अधिकारी / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा विद्याज्ञान हेल्प लाइन टोल-फ्री नम्बर 1800-102-1784 की सहायता प्राप्त करें।
  • यदि पात्र आवेदक का उपयुक्त वार्षिक आय एवं स्थायी निवास, आयु तथा शिक्षा सम्बंधी प्रमाण पत्र तथा फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड, वार्षिक उपलद्ध न हों तो अभी से प्राप्त करने की कार्यवाही पूर्ण कर लें।

आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी / ग्रामीण मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के साथ साथ विद्याज्ञान की वेबसाइट पर 25 सितम्बर 2022 से उपलब्ध रहेंगें ।

भौतिक लिखित परीक्षा सम्बंधी जानकारी के लिये विद्याज्ञान की वेबसाइट / हेल्प लाइन नम्बर 1800-102-1784 अथवा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी / ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक के सम्पर्क में रहें ।

www.VidyaGyan.in | www.Shiv Nadar Foundation.org | हेल्प लाइन नंबर 1800-102-1784 (टोल फ्री)

महत्वपूर्ण जानकारी:-

प्रश्न- यदि विद्यार्थी एक जनपद का निवासी है किन्तु दूसरे जनपद में अध्ययनरत है, तो वह प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र है अथवा नहीं? यदि पात्र है तो वह किस जनपद से आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर- विद्यार्थी जिस जनपद में अध्ययनरत है, के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित (राजकीय/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय) से आवेदन कर सकते हैं किन्तु उनको अपने अभिभावक के जनपद के स्थायी निवास एवं आय प्रमाण—पत्र प्रस्तुत करना होगा।

प्रश्न- आवेदन पत्र तथा इंटरनेट से डाउनलोड की छायाप्रति पर आवेदन—पत्र संख्या किस प्रकार और कौन अंकित करेगा तथा आवेदक को आवेदन—पत्र का क्रमांक कैसे ज्ञात होगा?
उत्तर- आवेदक द्वारा आवेदन की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त आवेदन पर “फोटोस्टेट/विकास खण्ड का नाम तथा क्रमांक अंकित कर नया नंबर सृजित किया जायेगा तथा यही क्रमांक छायाप्रति ‘प्रवेश पत्र’ पर भी अंकित किया जायेगा।

प्रश्न- अकादमिक वर्ष के अंतिम माह में प्रवेश होकर एक माह में ही विद्यार्थी कक्षा 4 में प्रोन्नत हो जाता है तो क्या वह प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र है अथवा नहीं?
उत्तर- विद्याज्ञान में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा के अकादमिक वर्ष में विद्यार्थी को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय से कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण करने के उपरान्त ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए अन्यथा पात्र नहीं है।

प्रश्न- कितने प्रश्न—पत्र पूछे जा सकते हैं, परीक्षा की अवधि क्या है?
उत्तर- परीक्षा की अवधि दो घन्टे है और लगभग 100 प्रश्न तक पूछे जा सकते हैं।

प्रश्न- विद्यार्थी को अंतिम परीक्षा (मई/जून) की सूचना कैसे प्राप्त होगी?
उत्तर- अंतिम परीक्षा हेतु सफल एवं चयनित विद्यार्थियों का परिणाम विद्याज्ञान की वेबसाइट पर प्रकाशित होने के साथ—साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए व्यक्तिगत विद्यार्थी को भी डाक द्वारा सूचना प्रेषित की जाती है।

प्रश्न- विद्यार्थी द्वारा आवेदन—पत्र जमा करते समय प्रवेश—पत्र में सूचनाऐं प्रेषित की जाती हैं?
उत्तर- विद्यार्थी द्वारा आवेदन-पत्र में सूचनाऐं भरने के साथ ही प्रवेश-पत्र पर सूचनाऐं (केन्द्र का नाम छोड़कर) आवेदन-पत्र जमा करने के पूर्व ही भर दी जाती है।

प्रश्न- परीक्षा के परिणाम की तिथि क्या होगी तथा मुख्य परीक्षा कहाँ होगी?
उत्तर- प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा तथा अंतिम परीक्षा का परिणाम परीक्षा होने के एक माह के अन्तर्गत विद्याज्ञान स्कूल की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाता है और मुख्य परीक्षा का केन्द्र गृह जनपद से अधिकतम 150 कि.मी. अन्तर्गत निर्धारित होता है, जिस पर पहुँचने हेतु अभिभावक को आय प्रमाण-पत्र के आधार पर पात्रता होने पर, किराये का भुगतान शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा वहन किया जाता है।

प्रश्न- क्या बालक एवं बालिकाओं हेतु आवेदन—पत्र की छायाप्रति भिन्न है?
उत्तर- बालक एवं बालिकाओं हेतु आवेदन पृथक-2 है। मूल आवेदन बालिका तथा बालक से ही करायी जानी चाहिए। दोनों के लिए एक समान आवेदन-पत्र की व्यवस्था अभी नहीं है।

प्रश्न- अंतिम परीक्षा का प्रारूप क्या है?
उत्तर- मुख्य परीक्षा में कुछ प्रश्न Objective Type तथा कुछ प्रश्न विस्तृत प्रकार के ऐसे निर्धारित किये जाते हैं, जिससे विद्यार्थी का ज्ञान, भाषा, गणित, विज्ञान, मानसिक योग्यता, विश्लेषण क्षमता एवं व्यवहार के बारे में ज्ञात हो सके।

CONTACT FOR ADMISSION: 1800-102-1784

Admission Form:-

Girls Addmission Form Click Here...

Boys Addmission Form Click Here...

Vidyagyan Admission 2023-2024 Helpline Number (Toll Free)

Vidyagyan has issued a Toll-Free Number (1800 102 1784) for Guardians that help to fill the online application as well as clear any doubt regarding the Vidyagyan Admission Form 2023 and Vidyagyan Entrance Exam 2023.

Read More...

Buy Books Now


WhatsApp Call